Click Here to Join the Telegram Channel
Bapu Pariksha Parisar यानी की भारत का सबसे बड़ा एग्जाम सेंटर जो की बिहार कि राजधानी पटना में है, जिसका उद्घाटन 23 अगस्त 2023 को बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने किया।इस परीक्षा केंद्र के कारण बिहार के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है, ये परीक्षा केंद्र हमे ये बतलाता है कि बिहार अपने शिक्षा को लेकर क्या सोच रखता है। बापू परीक्षा परिसर कई खूबियों के साथ तैयार हुआ है जो सभी लोगों को जानना चाहिए।

Table of Contents
Bapu Pariksha Parisar
पटना के कुम्हरार में बना Bapu Pariksha Parisar भारत का सबसे बड़ा एग्जाम सेंटर है, 5 एकड़ में फैले इस 5 तल्ले वाली परिसर का लागत 261.11 करोड़ रुपये है। इस परीक्षा केंद्र का काम साल 2019 शुरू हुआ था और 23 अगस्त 2023 को इस परीक्षा केंद्र का उद्घाटन हुआ। इस 5 मंजिला परीक्षा केन्द्र के मुख्य भवन को A और B दो ब्लॉकों में बांटा गया है जहां ऑनलाइन-ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है। इस परीक्षा भवन का नामांकरण बापू के नाम पर किया गया है और बापू की आकृति भी भवन के ऊपरी हिस्से में बनाया गया है जो दूर से दिखाई देता है।
बापू परीक्षा परिसर की खास बातें
Bapu Pariksha Bhavan भारत का सबसे बड़ा एग्जाम सेंटर है, जो की बिहार के लिए गर्व की बात है।
यहाँ एक साथ 20 से 25 हजार विद्यार्थियों के ऑनलाइन-ऑफलाइन परीक्षा देने की व्यवस्था है।
इस परीक्षा भवन को बिहार के परीक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए बनाया गया और इसे ऑफलाइन-ऑनलाइन दोनों तरह उपयोग किया जा सकता है।
Bapu Pariksha Bhavan में ऐसी व्यवस्था की गई है कि यहाँ विभिन्न तरह के परीक्षाओं के संचालन में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो और छात्रों को पूरी सुविधा भी मिले।

Bapu Pariksha bhavan के कारण अब किसी भी परीक्षा का आयोजन एक ही सेंटर पर हो सकेगा जिससे परीक्षा में होने वाली धांधली पर रोक लगेगी और प्रतिभावान छात्रों को लाभ होगा।
इस परीक्षा परिसर में मैट्रिक, इंटर के अलावा सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाएं ली जाएंगी।
यहां बिजली की पूरी व्यवस्था है और साथ में वाई-फाई (इंटरनेट) की खास व्यवस्था की गई है।
यहाँ परीक्षा देने आए सभी परीक्षार्थियों के लिए पानी की व्यवस्था से लेकर दूसरी जरूरी सुविधाएं मिले इस बात का भी पर भी पूरा ध्यान रखा गया है।
भारत का सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र | India’s largest examination center
Bapu Pariksha Parisar भारत का सबसे बड़ा परीक्षा भवन है जहां हर दिन परीक्षा हो सकेगा और इसे इस तरह से बनाया गया है कि यहाँ ऑनलाइन-ऑफलाइन परीक्षा दोनों लिया जा सकता है।
इस पाँच मंजिले परीक्षा भवन में सूर्य से बिजली पैदा करने के लिए छत पर सोलर प्लेटें लगी हैं। उद्घाटन समारोह के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छतों पर और अधिक सोलर प्लेट लगाने का निर्देश दिया है।
यहाँ छात्रों कि सुविधा कि लिए एस्कलेटर भी लगाया गया है जिससे उन्हें ५वें तल्ले तक पहुँचने में किसी तरह की कोई परेशानीं हो।
यहाँ बिजली की बचत करने के लिए सेंसर का उपयोग किया गया है जो लाइट्स को जरूरत के अनुसार ऑन-ऑफ करेंगे।

Bapu Pariksha Parisar Address
Main Road Kankarbagh,
Maurya Vihar Colony,
Kumhrar, Patna, Bihar 800026
बापू परीक्षा परिसर का पता
मेन रोड कंकड़बाग,
मौर्य विहार कॉलोनी,
कुम्हरार, पटना, बिहार 800026
मैप के लिए यहाँ क्लिक करें
नोट:- अगर आप ऐसे किसी भी जगह को जानते हैं जो I Am Brand Bihar का हिस्सा बन सके तो उस से संबंधित जानकारी आप हमें admin@iambrandbihar.com शेयर कर सकते हैं या फिर Contact Us पेज पर हमसे जुड़ सकते हैं। हम उस जानकारी को आपके नाम के साथ पब्लिश करेंगे।